Home » » उत्तराखंड आपदा राहत कोष में अब तक कुल 24 लाख

उत्तराखंड आपदा राहत कोष में अब तक कुल 24 लाख

Written By Shailendra on Friday, July 5, 2013 | 6:36 PM

रेवाड़ी 4 जुलाई ( ) उत्तराखंड में विनाशकारी बाढ व भूस्खलन के कारण भारी मुसीबत व मुश्किलों का सामना कर रहे व्यक्तियों की मदद के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्थापित किए गए उत्तराखंड आपदा राहत कोष में अब तक कुल 24 लाख 50 हजार 375 रुपए जमा हो चुके हैं।
उपायुक्त सी.जी. रजनी कांथन ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि वीरवार को हरियाणा जनहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक लाख 32 हजार रुपए, चैयरमेन पंचायत समिति बावल इंद्रा छाबडी व चैयरमेन पंचायत समिति रेवाडी ने 42 हजार रुपए, चैयरमेन पंचायत समिति नाहड श्याम यादव ने 21 हजार रुपए, कार्यकारी अभियंता काडा ने 20 हजार 415 रुपए, हैड मास्टर राजकीय हाई स्कूल भोतवास अहीर ने 13 हजार 878 रुपए, जिला सैनिक बोर्ड स्टाफ रेवाडी ने 11 हजार 990 रुपए, जिला कन्फेड कार्यालय रेवाडी ने 61 सौ रुपए आपदा राहत कोष हेतु दान दिए।
उपायुक्त सी.जी.रजनी कांथन ने रेवाडी जिले के अन्य लोगों से भी उत्तराखंड आपदा राहत कोष में उदारतापूर्वक दान देने की अपील करते हुए कहा कि वे उत्तराखंड में आई आपदा से प्रभावित व्यक्तियों को संकट की इस घडी से उबारने में अपनी सक्रिया भूमिका निभाएं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार बूंद-बूंद से घडा भरता है, उसी प्रकार आप लोगों के थोडे-थोडे सहयोग व योगदान से उत्तराखंड तबाही के पीडितों के जख्मों पर मरहम लगाकर उन्हें फिर से बसाया जा सकता है।

Share this article :

Post a Comment

 
Support : CyberTec Solutions | Tally Tutorial | Mas Template
Copyright © 2011. Haryana Times - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger