रेवाड़ी 5 जुलाई : शुद्ध पर्यावरण का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। इसलिए हमें अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ताकि दिन-प्रतिदिन बढते हुए प्रदूषण से पर्यावरण की सुरक्षा की जा सके।
यह बात अतिरिक्त उपायुक्त सुल्तान सिंह घोसवाल ने शुक्रवार को गावं डूंगरवास में त्रिवेणी का पौधा लगाने उपरांत कही। उन्होंने कहा कि आज हमारे सामने पर्यावरण प्रदूषण सबसे विकट समस्या है तथा इस समस्या से निपटने और पर्यावरण को हरा भरा व प्रदूषण रहित बनाने के लिए प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ताकि पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि बेहतर और सुविधाजनक जीवन जीने की इच्छा ने हमें स्वार्थी बना दिया है तथा अपने निजी स्वार्थों की पूर्ति के लिए हम प्राकृति से खिलवाड़ कर ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याओं को निमंत्रण दे रहे हैं।
श्री घोसवाल ने कहा कि बढ़ता हुआ प्रदूषण न केवल मानव के लिए अपितु समस्त जीव जगत के लिए घातक सिद्ध हो रहा है। आज का युग पर्यावरणीय चेतना का युग है। यदि हम यह कहें कि पर्यावरण संरक्षण के लिए विश्वव्यापी सहयोग की आवश्यकता है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। उन्होंने त्रिवेणी का पौधारोपण करने उपरांत इसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि त्रिवेणी से जहां एक और पर्यावरण स्वच्छ होता है वहीं दूसरी ओर इसकी पूजा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है।
इस अवसर पर जिला वन अधिकारी विरेन्द्र गिल, जिला शिक्षाधिकारी वीरेन्द्र सिंह, जिला मौलिक शिक्षाधिकारी संगीता यादव, सरपंच नवल सिंह, रोहताश भाटोटिया, शिव डूंगरवास, लख्मीचंद, हैड मास्टर कंवर सिंह सहित गांव के अन्य लोग उपस्थित थे।
Post a Comment