Home » » हुड्डा की चापलूसी के पीछे माजरा श्योराज का पीपीपी के तहत प्रस्तावित मैडीकल कालेज : सतीश यादव

हुड्डा की चापलूसी के पीछे माजरा श्योराज का पीपीपी के तहत प्रस्तावित मैडीकल कालेज : सतीश यादव

Written By Shailendra on Tuesday, August 20, 2013 | 11:39 PM

रेवाड़ी: रेवाड़ी विधानसभा के ग्रामीण दौरों में स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के बिजली मंत्री कप्तान अजय सिंह
यादव पर झूठ और दोगले चरित्र की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए इनेलो प्रदेश कार्यकारिणि के विशेष आमंत्रित सदस्य एवं पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव ने कहा कि कुछ दिनों पहले बिजली सार्वजनिक मंचों से मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा द्वारा सरकारी नौकरियों और विकास में दक्षिण हरियाणा के साथ भेदभाव का आरोप लगाने वाले बिजली मंत्री आज मुख्यमंत्री को विकास पुरूष बता रहे है। जनता भूली नहीं है कि गत वर्ष मुख्यमंत्री पर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए बिजली मंत्री ने रेवाड़ी में रैली भी स्थगित कर दी थी। आज दोबारा से मुख्यमंत्री का गुणगान करने के पीछे बिजली मंत्री का निजी स्वार्थ झलक रहा है। इनेलो नेता ने बिजली मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री को दक्षिण हरियाणा का हितैषी बताने के पीछे रेवाड़ी विधानसभा के माजरा श्योराज में पीपीपी के तहत प्रस्तावित मैडीकल कालेज नजर आ रहा है। जहां मुफ्त में जमीन पंचायत देगी और पीपीपी के तहत बनने वाले मैडीकल कालेज में हिस्सेदारी रखकर निजी स्वार्थ पूरा किया जाएगा। जिसमें बिजली मंत्री की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भूमिका नजर आ रही है। आज दक्षिण हरियाणा की उपेक्षा की आवाज उठाने की बजाए बिजली मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री की चापलूसी करने का कारण माजरा श्योराज का प्रस्तावित पीपीपी के तहत प्रस्तावित मैडीकल कालेज है। इनेलो नेता ने बिजली मंत्री पर क्षेत्र की आवाज न उठाने का आरोप लगाते हुए कहा कि रोहतक में मैडीकल कालेज होने के बावजूद मुख्यमंत्री ने  रोहतक और दिल्ली एम्स के बीच एम्स की दूसरी शाखा खोल दी परन्तु रेवाड़ी में सरकारी मैडीकल कालेज बनाना दूर यहां के सरकारी अस्पताल व ट्रामा सैन्टर मात्र प्राथमिक चिकित्सा और एमएलआर काटने तक सीमित रह गए है। गम्भीर रूप से बिमार व दुर्घटना में घायल लोगों को दिल्ली व रोहतक रैफर कर दिया जाता है ,उच्च चिकित्सा के अभाव से  हर वर्ष हजारों लोगों की अकाल मौत हो जाती है। दो योजनाओं से बिजली मंत्री ने क्षेत्र में सरकारी मैडीकल कालेज खुलवाने का प्रयास करने की बजाए निजी शिक्षण संस्थान खोलने का काम किया। सतीश यादव ने कहा कि इनेलो सुप्रीमो चौधरी ओम प्रकाश चौटाला ने रेवाड़ी में आयोजित प्रदेश स्तरीय रैली में घोषणा की थी कि इनेलो का शासन आते ही सबसे पहले रेवाड़ी में मैडीकल कालेज बनाया जाएगा। रेवाड़ी विधानसभा की जनता आज मजबूती के साथ इनेलो के साथ खड़ी है और बूथ स्तर के कार्यकत्र्ता बनाने का काम तेजी से चल रहा है। उन्होंने दावा किया कि अगली सरकार इनेलो की होगी और रेवाड़ी में सरकारी मैडीकल कालेज की स्थापना की जाएगी।
Share this article :

Post a Comment

 
Support : CyberTec Solutions | Tally Tutorial | Mas Template
Copyright © 2011. Haryana Times - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger