Home » » एचसीए की 4वीं जिलास्तरीय शतरंज चैंपियनशिप संपन्न

एचसीए की 4वीं जिलास्तरीय शतरंज चैंपियनशिप संपन्न

Written By Shailendra on Saturday, August 17, 2013 | 11:30 PM

अंडर-11 में अक्षय, अंडर-19 में सूर्य प्रकाश ओपन वर्ग में दीपक बने चैम्पियन
नारनौल। ओम इंटर नैशनल सीनियर सैंकेंडरी स्कूल, शोभापुर में एचसीए की चौथी जिलास्तरीय दो दिवसीय शतरंज चैम्पियनशिप का रविवार को समापन हो गया। इस के विभिन्न आयु वर्ग मुकाबलों में एक सौ से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। अंतिम दो मुकाबलों, अंडर-11 में आरपीएस स्कूल, कारोली के अक्षय ने जबकि अंडर-19 में आईटीआई नारनौल के सूर्य प्रकाश तथा ओपन वर्ग में मेजबान स्कूल के दीपक को चैम्पियन घोषित किया गया। 
हरियाणा शतरंज एसोसिएशन (एचसीए) ने तमिलनाडू, गोवा व गुजरात की तर्ज पर प्रदेश में शतरंज को पाठयक्रम में एक विषय के रूप में शामिल करने की मांग राज्य सरकार से की है। एचसीए के प्रदेश महासचिव कुलदीप शर्मा एवं जिला अध्यक्ष सुमन्त कुमार ने कहा कि इन मुकाबलों के विजेता तथा उप विजेता को जिलास्तरीय शतरंज टीम में चुना गया है। जोकि अक्तूबर माह में भिवानी में होने वाली राज्यस्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। अंडर-11 आयु वर्ग में आरपीएस स्कूल कारोली के अक्षय, युरेका पब्लिक स्कूल के दीपांशु सैनी, सीएल पब्लिक स्कूल के दिशान्त शर्मा क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय विजेता रहे, वहीं अंडर-19 आयुवर्ग में आईटीआई के सूर्य प्रकाश, खेड़ी तलवाना के शिव कुमार, विपुल यादव व सरस्वती स्कूल के अंकित भारद्वाज ने क्रमश: प्रथम से चतुर्थ स्थान पर रहे। ओपन वर्ग में मेजबान स्कूल के दीपक कुमार, कुलदीप शर्मा व ब्रह्मदत्त शर्मा क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। 
Share this article :

Post a Comment

 
Support : CyberTec Solutions | Tally Tutorial | Mas Template
Copyright © 2011. Haryana Times - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger