Home » » अमेरिका में सैंडी तूफान से तबाही

अमेरिका में सैंडी तूफान से तबाही

Written By Shailendra on Friday, February 1, 2013 | 1:33 AM

न्यू यॉर्क: चक्रवाती तूफान सैंडी ने अमेरिका में भीषण तबाही मचाई है। दक्षिणी न्यू जर्सी और पूर्वी तटीय क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं ने 13 लोगों की जानें ले लीं।\मूसलाधार बारिश और बाढ़ की वजह से न्यू जर्सी और न्यू यॉर्क में बिजली व्यवस्था ठप हो गई है। करीब 30 लाख लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं। मैनहटन के भी कुछ इलाकों में बिजली गुल हो गई है। न्यू यॉर्क सिटी के क्वीन्स में पेड़ गिरने के कारण 30 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। मैनहटन में भी तीन घरों के जमींदोज होने की जानकारी मिली है।पिछले कुछ सालों में पूर्वी तट सबसे भीषण तूफान की चपेट में आया है। शुरुआती घंटों में इस तूफान ने तटीय क्षेत्र के शहरों को अपनी जद में ले लिया। न्यू यॉर्क और न्यू जर्सी में जबर्दस्त बारिश हुई और प्रमुख यातायात सेवाओं को बंद करना पड़ा। न्यू यॉर्क सिटी के जॉन एफ केनेडी एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया। तूफान प्रभावित इलाकों में 13,000 से ज्यादा उड़ानों को रद्द किया गया है।अमेरिका के 12 से ज्यादा राज्यों में इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई है। नॉर्थ कैरोलीना और न्यू हैम्पशर से लेकर समूचे पूर्वी तट पर करीब पांच करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं। अमेरिकी प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने अपना इलेक्शन कैंपेन रद्द कर दिया और हालात पर नजर रखने के लिए वाइट हाउस लौट गए। प्रेजिडेंट इलेक्शन में ओबामा के प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी ने भी अपने कैंपेन को रद्द कर दिया है।वॉशिंगटन डीसी, फिलाडेल्फिया और न्यू यॉर्क में मास ट्रांजिट सिस्टम को बंद कर दिया है जिससे हर रोज 1.10 करोड़ लोग यात्रा करते हैं। इन राज्यों में स्कूल बंद हैं। आपदा प्रबंधन एजेंसी ने जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए पानी, भोजन, कंबल आदि की व्यवस्था की है। पेंटागन ने कहा है कि उसने बचाव और तलाशी अभियान के लिए 140 से ज्यादा हेलिकॉप्टर को तैयार रखा है। वहीं, नैशनल गार्ड फोर्स के जवानों को भी ड्यूटी पर लगा दिया गया है। तूफान से 10-20 अरब डॉलर का आर्थिक नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है।
Share this article :

Post a Comment

 
Support : CyberTec Solutions | Tally Tutorial | Mas Template
Copyright © 2011. Haryana Times - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger